Search
Close this search box.

Barabanki News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से बदल गया जनपद का चुनावी गणित, गठबंधन प्रत्याशी को दिन में नज़र आने लगे तारे

बाराबंकी।
बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार राजरानी रावत के पक्ष में माहौल बनाने आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में जहाँ सपा और कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया वही भाजपा सरकार द्वारा जनपद के किसान रामसरन वर्मा को पद्मश्री से सम्मानित करने व कांग्रेस प्रत्याशी के पिता द्वारा कद्दावर कुर्मी नेता स्मृतिशेष बेनी बाबू के अपमान का मुद्दा उठा कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया का माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नही छोड़ी।
जनसभा में उमड़े समर्थको के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि “भाजपा सरकार बाराबंकी के किसान राम सरन वर्मा जी को बड़े गर्व के साथ पद्मश्री सम्मान देती है। कृषि में उनके योगदान को नमन करती है। और यह कांग्रेसी बेनी बाबू जैसे वरिष्ठ नेता का डगर डगर अपमान करते हैं। और यह देख कर भी सपा के शहजादे चुप रहते हैं। वो बेनी बाबू जिन्होंने देश और समाज सेवा में पूरा जीवन खपा दिया, उनको इस तरह अपमानित किया है कांग्रेस और सपा ने”
आपको बताते चले कि बाराबंकी में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के पिता व पूर्व सांसद पीएल पुनिया द्वारा बेनी बाबू को लेकर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल होने से कुर्मी समाज में आक्रोश व्याप्त है। हाल ही में बाराबंकी आये अखिलेश यादव के सामने ही सदर विधायक सुरेश यादव और बेनी बाबू के पुत्र व पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा के बीच जो कुछ हुआ उसने भी कुर्मी समाज की नाराजगी में आग में घी डालने जैसा काम किया है। ऐसे में राजनीतिक पंडितों की माने तो पीएम मोदी के इस बयान के बाद जनपद के चुनावी समीकरणो में बदलाव से इनकार नही किया जा सकता हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15878
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!