रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सिद्धौर ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आरती रावत व बीडीओ सिद्धौर पूजा गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कैसरगंज व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुत दी।
यह भी पढ़े : Barabanki: पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, दहेज नही मिला तो मारपीट कर उसे भी घर से दिया निकाल, केस दर्ज
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित डीबीटी, निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल पर चर्चा की गयी। बीईओ सिद्धौर प्रमोद उपाध्याय ने प्रधानों से कायाकल्प के 19 बिंदुओं के शेष व अधूरे कार्य जल्द पूरे कराने के साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाएं, डीबीटी के माध्यम से आवंटित धनराशि के शत प्रतिशत प्रेषण व उसके समग्र उपयोग के साथ नई शिक्षा नीति व निपुण भारत मिशन के बारे में भी बताया।
एआरपी आदर्श पांडेय ने अभिभावकों को डीबीटी के जरिए खातो में भेजी जा रही 12 सौ रूपये धनराशि से दो सेट यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन राजेश यादव ने किया। अंत में निपुण बच्चों का स्वागत माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एआरपी आदर्श पांडेय, रामेश्वर मिश्र, अंश सिंह, देवानंद विश्वकर्मा, ज्ञानेंद्र वर्मा, राघवेंद्र मिश्र, देवेंद्र द्विवेदी, विनय सिंह, प्रमोद, अभय सिंह, अजय मिश्र, आशुतोष नाथ मिश्र, अमिता रस्तोगी, आरती वर्मा, श्रुति बैसवार, प्रिया गुप्ता, नीरज सिंह व कुमुद निगम आदि थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : बाराबंकी पुलिस का नया कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर हज़ार रुपए का काट दिया चालान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
104