रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
युवक ने पहली पत्नी के रहते लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में अमेठी जनपद निवासी युवती से दूसरी शादी रचा डाली। शादी के बाद युवक ने दूसरी पत्नी से दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की। मांग न पूरी होने पर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर असंद्रा पुलिस ने पति व जेठ-जेठानी समेत सात ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज किया है।
अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरेअवस्थी मजरे जैतपुर गांव निवासी प्रिया मिश्रा पुत्री रामनरेश मिश्र का कहना है कि 28 अप्रैल 2024 को उसका विवाह असंद्रा थाना क्षेत्र के दलसिंहपुर मजरे नाथूपुर गांव निवासी कुलदीप अवस्थी पुत्र रामकुमार अवस्थी के साथ ओम आर्य समाज मंदिर गणेशगंज लखनऊ में हुआ था। वह विदा होकर ससुराल आई तो उसे पता चला कि कुलदीप पहले से शादीशुदा है। पहली पत्नी से मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही पांच लाख रुपये की मांग के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता ने बताया कि मांग पूरी नही हुई तो 26 सिंतबर को पति कुलदीप अवस्थी, ससुर रामकुमार अवस्थी, सास सावित्री अवस्थी, देवर संदीप अवस्थी, देवरानी रोली अवस्थी, जेठ श्रीकांत अवस्थी व जेठानी पूनम अवस्थी ने एकराय होकर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। शिकायत पर असंद्रा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने उक्त सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मगर शुक्रवार तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : बाराबंकी पुलिस का नया कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर हज़ार रुपए का काट दिया चालान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
424
















