बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जनपद बाराबंकी द्वारा शनिवार को लखनऊ रोड स्थित होटल में जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान तथा नवागत एवं स्थानांतरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय की बतौर मुख्य अतिथि गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। बल्कि वह जीवनपर्यंत राष्ट्र व छात्र हित में कार्य कर समाज को नई दिशा प्रदान करता रहता है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने अपने अनुभव व विचारों को साझा किया। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने कहा कि बच्चों को निपुण बनाने में महिला शिक्षिकाएं हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने सेवानिवृत शिक्षकों को बधाई देते हुए उनसे कहा कि तनाव न लेते हुए समाज से जुड़े रहे। जिलाध्यक्ष अलका गौतम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बधाई दी और सेवानिवृत शिक्षकों को अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में नवागत खंड शिक्षा अधिकारियो ब्लॉक मसौली की फिजा मिर्जा, फतेहपुर की आराधना अवस्थी, त्रिवेदीगंज के धर्मेंद्र प्रसाद का बुके देकर स्वागत किया गया एवं गैर जनपद स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियो मसौली के संजय कुमार शुक्ला, फतेहपुर के सुशील कनौजिया, त्रिवेदीगंज के जैनेन्द्र कुमार के साथ साथ सेवानिवृत हुए शिक्षक और शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रतिमा त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर, अर्चना यादव सहित शिक्षिका प्रीति सिंह, शिल्पी वर्मा, एकता मिश्रा, गरिमा, रंजना सहाय, नज़्मुस सहर, लीलावती, कोरी चंदा, बुशरा परवीन, श्वेता गुप्ता, ऋचा सिंह, उत्तिमा पटेल समेत महिला शिक्षक संघ की सभी पदाधिकारी मौजूद रही।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,656