रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
चुनाव की घोषणा होते ही जहाँ जनपद का राजनीतिक पारा तेज़ी के साथ ऊपर चढ़ रहा है। वही चुनावी मौसम में अवैध असलहों की डिमांड का ग्राफ भी तेज रफ़्तार से चढ़ता दिख रहा है। असलहों की मांग में आई तेज़ी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज़ एक पखवाडे में ही जनपद में 02 अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने असलहा बनाने में माहिर दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है जो अवैध असलहों का ऑर्डर मिलने पर गैर जनपद से यहां असलहा बनाने आये थे।
आपको बताते चले कि बीती 28 मार्च को जनपद के देवा इलाके में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ कर पुलिस ने भारी तादाद में असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए थे। मात्र एक पखवाड़े बाद आज शनिवार को जनपद की रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस ने भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर काफी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा शिवगढ़ सिसौना के जंगल में छापा मार कर अभियुक्त चन्द्रिका पुत्र गिरवर लोध निवासी ग्राम भैसी बेलहा मजरे सैदापुर थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। जबकि उसका साथी गोविंद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 अदद तमंचा .12 बोर, 05 अदद तमंचा .315 बोर, 07 अदद तमंचा अर्द्धनिर्मित .315 बोर, 01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, 02 टार्च, 01 अदद पंखा (धकौनी) व 500/- रूपये नगद बरामद किये गए।
यह भी पढ़े : Barabanki News: डिप्रेशन में चल रहे अधेड़ ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, हुई मौत
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका जनपद सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो कई मामला में पूर्व में भी जेल जा चुका है। चन्द्रिका को असलहे बनाने में महारत हासिल है। प्रत्येक तमंचे के निर्माण हेतु अभियुक्त चन्द्रिका द्वारा 03 हजार रुपये मेहनताना लिया जाता है। मौक़े से फरार हुए गोविन्द द्वारा उसे 20 तमंचे बनाने का ठेका देकर बाराबंकी बुलाया गया था। तमंचों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली समस्त सामग्री गोविन्द द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी। वांछित अभियुक्त गोविन्द की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
887