Search
Close this search box.

Barabanki News: डिप्रेशन में चल रहे अधेड़ ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, हुई मौत

 

सतरिख-बाराबंकी।
कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद करके अधेड़ व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से ख़ुद को गोली मार ली। फायर की आवाज़ सुनकर जब परिजन कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो अंदर पलंग पर पड़े शव को देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: मुख्य सूचना आयुक्त बनकर गृह जनपद पहुंचे नदीम अहमद का चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासदों ने किया जोरदार स्वागत

घटना सतरिख थाना क्षेत्र के गाल्हामऊ गांव की है। जहां के निवासी संतोष दीक्षित ने बृहस्पतिवार शाम कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर परिवार के लोग संतोष के कमरे की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ परिजन अंदर पहुंचे तो पलंग पर संतोष का शव पड़ा था। शव के पास ही संतोष की लाइसेंसी बंदूक पड़ी थी। गोली गले को चीरते हुए सिर को उड़ा चुकी थी। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार मूलरूप से असंद्रा थाना क्षेत्र के गंगवई गांव निवासी संतोष बचपन से ही गाल्हामऊ गांव में अपने ननिहाल में रहते थे। मामा पुत्तू महाराज के कोई संतान न होने के कारण संतोष ही पूरी संपत्ति के वारिस थे। शादी के बाद संतान सुख की प्राप्ति नहीं होने पर संतोष अपने साढ़ू के पुत्र विनीत, पुत्री राधा व साले के पुत्र विपिन को अपने साथ लेकर गांव में बने अपने दोमंजिला मकान में रहते थे। संतोष व उनकी पत्नी ने तीनों की परवरिश अपने बच्चों की तरह ही करी थी। बीते मार्च माह में ही उन्होंने राधा का धूमधाम से विवाह भी किया था।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतरिख थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। एसओ के अनुसार संतोष के खास दोस्तों ने बताया कि कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। हरख में किसी डॉक्टर के यहां इलाज भी चल रहा था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: हाइवे किनारे कूड़े के ढेर में लगी आग, तीन वाहन जलकर राख, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18733
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!