Search
Close this search box.

Barabanki News: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत दर्ज करायी जाए एफ़आइआर – डीएम

 

बाराबंकी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव से सम्बंधित सभी तैयारियों को शीघ्र अंतिम रूप दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने में कोई कोर कसर बाकी न रखी जाए। जिला मजिस्ट्रेट आज लोक सभागार में चुनाव से सम्बंधित अब तक हुए कार्यों की प्रगति के लिए जनपद में नामित प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: भव्य समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों व स्थानांतरित बीईओ को दी गयी ससम्मान विदाई, नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारियों का हुआ स्वागत

ज़िला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बैठक में कहा कि बैलेट मतपत्रों की छपाई, फ़ैसिलिटेशन सेंटर, वेबकास्टिंग, बसों वाहनों की व्यवस्था, टेंट, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, खान पान, किराया, पारिश्रमिक से लेकर बिजली आपूर्ति, संचार, नवीन मंडी परिसर की व्यवस्था, मतगणना स्थल की व्यवस्था समेत अन्य सम्बंधित कार्यों की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य 20 अप्रैल तक अवश्य पूरे कर लिए जाएं। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पच्चासी साल से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा दिवायांगजन की संख्या का आकलन समय से कर लिया जाए और उसी अनुसार बैलेट को नियमानुसार प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के जिस किसी स्थान पर संचार व्यवस्था में समस्या है, उसे समय रहते दूर कर लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदान के दिन भीषण गर्मी का मौसम देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारी करे और ओआरएस आदि की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करे।
विज्ञापन
जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद कुमार ने उड़न दस्ता कार्य में क़तई ढील न करने की बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूरा ज़िला प्रशासन प्रतिबद्ध है, हम सब को अपने इन दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी / अपर ज़िलाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े : Barabanki News: प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका की कर डाली सार्वजनिक पिटाई, क्षुब्ध प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी जान

यह भी पढ़े : Barabanki News: मुंडन की दावत पड़ी महंगी, हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचे ढाई दर्जन से ज्यादा लोग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18726
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!