रामनगर-बाराबंकी।
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए जा रहे मतदान केंद्रों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही संवेदनशील केंद्रों और अति संवेदनशील केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों को तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: कैमरा ऑन करके विनम्रतापूर्वक वाहनों की चेकिंग करे पुलिसकर्मी – दिनेश कुमार सिंह, एसपी
ज़िलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने आज बुधवार को एसडीएम रामनगर पवन कुमार व खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा के साथ रामनगर तथा दरियाबाद विधानसभा क्षेत्रों के बेहटा, मांझा रायपुर, पारा, नैपुरा, कमियार, बांसगांव उत्तरी तथा असवा मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मूल भूत सुविधाओं बिजली, पानी, रैम्प, टायलेट, आयल पेन्टिग आदि सुविधायें चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये।
इसी क्रम में ज़िलाधिकारी ने तहसील रामसनेही घाट के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और उपजिलामजिस्ट्रेट राम सनेही घाट को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद अंतर्गत मतदान केंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय असवा का स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि संवेदनशील मतदाता केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी समुचित व्यवस्थाएं की जाएं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,425