सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव, होली व रमजान पर्व को लेकर कोतवाली बदोसराय परिसर में उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित लोगों से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली व रमजान पर्व को आपसी भाई चारे के साथ मनाने व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की।
पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक ने ग्राम प्रधानों सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर गंगा जमुनी तहजीब में पर्व मनाये।थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव ने होलिका दहन के चिन्हित स्थानों पर ही होली जलाने व किसी भी तरह का विवाद होने पर पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना देने की बात बैठक में उपस्थित लोगों से कही।
इस मौके पर अकरम अंसारी, शैलेन्द्र कुमार उर्फ मखन्चू, जयप्रकाश वर्मा केदारनाथ वर्मा, हाफिज मोहम्मद शोले, मोहम्मद हंजला, माजिद हाशमी, जयराम मौर्या, रामसागर यादव, शिवम तिवारी, बब्लू जमा, सतीश रावत, जमशेद अली, ननकू यादव, राकेश बाबा, मैकूलाल, एसएसआई लालता प्रसाद, अरुण कुमार यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : Barabanki News: कैमरा ऑन करके विनम्रतापूर्वक वाहनों की चेकिंग करे पुलिसकर्मी – दिनेश कुमार सिंह, एसपी
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
505