Search
Close this search box.

Barabanki News : विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने हमारा आंगन हमारे बच्चे तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 

निंदूरा-बाराबंकी।
निंदूरा ब्लॉक के डॉ० रामकुमार निर्मला गिरि इन्टर कालेज, डफरपुर में विकास खण्ड स्तरीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे ” तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा कुर्सी के विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में बीईओ निन्दूरा सुषमा सेंगर, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी हसन जहीर जैदी, जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट एवं गाइड डा. रामकुमार गिरि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Barabanki News : भाजपा सरकार आज़ाद भारत मे किसानों के खाद बीज पर टैक्स लगाने वाली पहली सरकार है – राकेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने अतिथियों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य, विद्यालय के हितधारकों का विद्यालय के प्रति लगाव, विज्ञान एवं गणित में रुचि रखने पाले बच्चों द्वारा माडल, TLM मेला तथा बाल-वाटिका आधारित उद्देश्यों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने अपने उदबोधन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अभिभावकों तथा शिक्षकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी हसन जहीर जैदी ने प्री- प्राइमरी में 3-8 आयुवर्ग के बच्चों को सहज, सरल एवं खेल खेल के माध्यम से शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया। डॉ० रामकुमार गिरि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हमारे बीच बैठे हुए इन बच्चों में से ही कोई डाक्टर, इंजीनियर अध्यापक बनेगा। शिक्षक ही बच्चो को सपने दिखाने का अवसर देता है और उनको साकार करता है।

यह भी पढ़े : Barabanki News : डीएम व सीडीओ ने जनपद के 166 निपुण विद्यालयों के शिक्षक और छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता में विकास खण्ड के 63 उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयो के 370 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 6 में कंपोजिट विद्यालय बजगहनी के राजवीर प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरपतिपुर के अभय मौर्या द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय चकिया की विभा आनंद तृतीय, कक्षा 7 में कम्पोजिट विद्यालय बहरौली की दीपाली यादव प्रथम, यूपीएस कतुरिकला के निर्मल द्वितीय तथा उच्च प्रथमिक विद्यालय पलिया की श्रेया तृतीय, कक्षा 8 में उच्च प्राथमिक विद्यालय कतुरीकला की कुमकुम प्रथम, उच्च विद्यालय प्रथमिक विद्यालय मुनीमपुर बरतरा के जैकी रावत द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय चकिया की महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र तथा सोलर लैम्प, कैश प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में सम्मिलित समस्त बच्चों को एवं नोडल शिक्षको को मेडल, गिफ्ट तथा प्रमाण पत्र एवं समस्त निपुण बच्चो को भी प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय कुर्सी, बहरौली के बच्चो द्वारा सर्व धर्म समभाव तथा अत्यधिक सोशल मीडिया के प्रयोग के दुष्प्रभाव पर अत्यन्त मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़े : Barabanki News : कुएं से बरामद हुआ बीते दस दिनों से लापता 20 वर्षीय युवक का शव, पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

इस अवसर पर शिक्षक संदीप कुमार वर्मा, चंद्र कुमार, हरि प्रकाश शुक्ल, अल्का मिश्रा, अभिषेक गिरि, हिमेश कुमार ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार, कोमल कुमार, आलोक कुमार, अंकुर गिरि, प्रशान्त वर्मा, मांडवी राय, कमल जीत आर्य, सपना कटियार, शालिनी सक्सेना, अलका वैसवार, सपना श्रीवास्तव, संतोष कुमार, नीतू चतुर्वेदी, गीतेश, रेखा कटियार, मनीषा लोहिया, जगदीश कुमार, आशिया रिज़वी, लता गुप्ता, संगीता मौर्य, अवनीश कुमार, पल्लवी निगम, मधु, नम्रता राय, मीनू शर्मा, पल्लवी सिंह चौहान, ज्योति पाण्डेय,अनूप कुमार, कौशलेन्द्र, अर्चना मिश्रा, नईमा खातून आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राओं के अभिभावक उपास्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18727
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!