कुर्सी-बाराबंकी।
“आजादी के बाद भाजपा की पहली सरकार है जिसने किसानो की जरूरत की चीजो कृषि उपकरण, खाद बीज पर टैक्स लगा दिया है। किसानो पर लाठी बरसाई जा रही है और आंसू गैस के गोले छोडे जा रहे है। नौजवान नौकरी के लिये दर-दर भटक रहा है अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिये बेरोजगार अपनी जान जोखिम में डालकर इजराइल जाने को मजबूर है। ऐसी निरंकुश तानाशाह सरकार को उखाड फेकने और आम आदमी की लडाई लडने के लिये ही इण्डिया गठबन्धन बना है। गठबन्धन का प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीते इसके लिये आपको ईवीएम मशीन पर हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर तनुज पुनिया को विजयी बनाना है”
यह बात प्रदेश के पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने आज मंगलवार को कुर्सी विधान सभा क्षेत्र के टिकैतगंज में आयोजित कुर्सी विधानसभा के समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के संगठन पदाधिकारियो, न्याय पंचायत व बूथ अध्यक्षो के बीच कही। बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री नकुल दूबे तथा इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया भी मौजूद थे। उक्त अवसर पर पूर्व प्रधान उदरिया राकेश यादव बीजेपी छोडकर अपने साथियो के साथ इण्डिया गठबन्धन के सिपाही बने जिन्हे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि मुझे विधानसभा के चुनाव में धांधली करके 200 वोटो से हरा दिया गया लेकिन पुनिया जी आप विश्वास करे की गठबन्धन प्रत्याशी भारी बहुमत से कुर्सी विधानसभा जीतेगे। विकास खण्ड निन्दूरा समाजवादी पार्टी के वोटो से भरा पडा है। प्रदेश की वर्तमान सरकार मे समाज का हर वर्ग परेशान है। हर काम में 60 से 70 प्रतिशत तक कमीशन लिया जा रहा है। कोई काम धरातल पर नही हो रहा है। परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है। नौजवानो की मेहनत बेकार जा रही है। लेकिन सरकार के कानो पर जू नही रेग रही है। 10 साल से हम देश की सत्ता में नही है अब मौका आया है कि इस तानाशाह सरकार को हटाकर इण्डिया गठबन्धन की सरकार लाये। क्योकि जब इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी तभी खुशहाली आयेगी, तभी आपको नौकरी मिलेगी तभी इस देश और प्रदेश का जंगलराज खत्म होगा और अन्नदाता के चेहरो पर मुस्कान आयेगी।
पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया ने पूर्व मंत्री राकेश वर्मा का स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा सरकार की धांधली की वजह से आप चुनाव तो नही जीत सके लेकिन आप संसदीय क्षेत्र की आवाम के दिलो में बसे है। आपके मार्गदर्शन में इण्डिया गठबन्धन का प्रत्याशी चुनाव लडकर जीतेगा। इण्डिया गठबन्धन के सम्भावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि पिछले 10 साल से देश की भाजपा सरकार ने किसानो, नौजवानो को छलने का काम किया है। यह चुनाव देश को भाजपा की विनाशकारी विचारधारा से बचाने का चुनाव है। गठबन्धन के प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत हो इसके लिये कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य है कि वह समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटी से मिलकर मतदाताओं से गठबन्धन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करे।
बैठक को पूर्व मंत्री नकुल दूबे, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष हाफिज अयाज, आदर्श पटेल ने भी संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से सुरेश यादव, रमेश चन्द्र यादव, राम प्रकाश रावत, संजय चैहान, विजय सिंह, जफरूल इस्लाम, आमिर अय्यूब किदवई, सुरेन्द्र वर्मा, इन्द्रेश वर्मा, मो0 शफी आजाद, अजीत वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, के0सी0 श्रीवास्तव, सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, रामानुज यादव, विजय बहादुर वर्मा, अरशद अहमद, उदयभान रावत, मंगल जायसवाल, मंगल सिंह, नसीर खान, सुरेश गौतम, कौशल किशोर, विजय यादव सहित सैकडो की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के समर्थक मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
365