बाराबंकी।
बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र बंकी में जनपद स्तरीय निपुण विद्यालय सम्मान समारोह अयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सीडीओ अ. सुदन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय व उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य, मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News : जानवर चराने गए 68 वर्षीय बुजुर्ग की कल्याणी नदी में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
डीएम सत्येन्द्र कुमार ने शिक्षकों से निपुण लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों की जानकारी ली। ब्लॉक मसौली के पीएमश्री विद्यालय करपिया के प्रधानाध्यापक अवधेश पांडेय, देवा ब्लॉक की शिक्षका अंजना मिश्रा सहित शिक्षिका वंदना मिश्रा ने इस विषय में उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात डीएम व सीडीओ ने ब्लॉक मसौली के पीएमश्री विद्यालय करपिया, ब्लॉक बनीकोडर के पीएस ओहारापुर, ब्लॉक बंकी के पीएस सहेलिया, असेनी प्रथम, बीजेमऊ, सराय अकबराबाद, कंपोजिट विद्यालय पैसार देहात सहित जनपद के 166 विद्यालयों को निपुण विद्यालय प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डीएम सत्येन्द्र कुमार ने निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले 166 परिषदीय विद्यालयों को बधाई दी एवं लक्ष्य को सौ प्रतिशत करने की बात कही। डीएम ने पैरेंट्स टीचर मीटिंग को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक सकारात्मक ऊर्जा के साथ कक्षाओं का संचालन करें। बीएसए संतोष कुमार देव ने उन्हें अवगत कराया कि जो विद्यालय संघर्षशील की श्रेणी में है उन्हें जल्द निपुण लक्ष्य हासिल करवा कर जनपद को टॉप टेन सूची में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि सीडीओ अ. सुदन ने निपुण विद्यालय, निपुण छात्र, निपुण ब्लॉक के बारे में नियमित संवाद करके निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा की जड़े कड़वी होती है मगर फल मीठा होता है। निपुण एस्सेमेंट में ब्लॉक देवा के जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीएम व सीडीओ ने ब्लॉक देवा के खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायन और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय राय, मनीराम वर्मा, चन्द्रशेखर यादव, संजय कुमार, श्रीमती अर्चना, डायट प्रवक्ता आर पी यादव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा और जिला समन्यवक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, एसआरजी अवधेश पांडेय, पदमजा त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, सीडीपीओ सुलेखा यादव आदि सहित निपुण स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,980