Barabanki

Barabanki News: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, इलाज के दौरान मौत; पति समेत चार पर केस दर्ज

SHARE:

Barabanki News:

Barabanki Breaking News: रसौली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी। इलाज के दौरान मौत के बाद पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज। सफदरगंज पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली में एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने वाली विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

2022 में हुई थी शादी, एक पुत्र की मां थी मृतका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रसौली निवासी प्रवेश यादव उर्फ गोलू पुत्र रामनरेश का विवाह 22 मार्च 2022 को थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम पड़रा निवासी सुशील यादव की पुत्री शिवानी यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। दंपति का एक लगभग दो वर्षीय पुत्र भी है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सफदरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए अहम दिशा-निर्देश

परिजनों के अनुसार, पारिवारिक विवादों के चलते 25 फरवरी 2025 को प्रवेश के पिता रामनरेश ने अपने पुत्र को चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद प्रवेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अलग रहने लगा था।

 

इलाज के दौरान हुई मौत

बताया गया कि 14 जनवरी 2026 को शिवानी यादव ने घर के अंदर फांसी लगा ली थी। जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने उसे चिनहट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। 21 जनवरी को परिजन उसे अपनी इच्छा से दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में शिवानी की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: महिलाओं के लिए पिंक रोजगार मेला, 28 जनवरी को पटेल महिला पीजी कॉलेज में होगा आयोजन

 

दहेज हत्या का केस दर्ज

मौत की सूचना पर सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता सुशील यादव की तहरीर पर पति प्रवेश यादव, ससुर रामनरेश, जेठ रमेश और भूरे के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही है जांच

थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ज़मीन विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, एक की मौत, युवती समेत दो लोग गंभीर घायल

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / नूर मोहम्मद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई