थाना सफदरगंज का कार्यभार संभालने के बाद नवागत थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने आज क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों के साथ शिष्टाचार बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना व लोगों से कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद की अपील करी।क्षेत्र मे अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से आज सोमवार को सफदरगंज थाने के नवागत थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने थाना परिसर में बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बहाल रखने में मदद मांगी। थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी प्रकार का कोई वाद-विवाद हो तो जनप्रतिनिधि सुलह कराने का हर संभव प्रयास करें। अफवाहों से बचे और किसी भी सूचना का सत्यापन पुलिस से कराएं।थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। उपद्रव करने वाले या शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों की पहचान कर उन्हें तत्काल रोकें। हर छोटी-बड़ी सूचना पुलिस से साझा करें ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। बैठक मे ग्राम प्रधान अजय कुमार वर्मा, इंदु कुमार, आमीन सिकंदर, गुलाम मसूद, संदीप सिंह, भगवान दीन, पप्पू जयसवाल, सोमनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एव पत्रकार मौजूद रहे।