देवा-बाराबंकी।
बाराबंकी की देवा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन साहबे आलम के भाई शहजादे आलम द्वारा शराब पीकर गुंडागर्दी किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई बाराबंकी पुलिस ने चेयरमैन के भाई समेत चार लोगों पर नामजद व इनके 3-4 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
आपको बताते चले कि देवा कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी तुफैल पुत्र मोहम्मद सईद ने शुक्रवार देर रात देवा थाने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20-12-2024 को रात के करीब 8:30 बजे विपक्षी शहजादे आलम पुत्र इमाम अली, गफ्फार पुत्र मोहम्मद जब्बार, महबूब आलम पुत्र इमाम अली, अख्तर पुत्र असगर अली व इनके साथ 4-5 अन्य लोग शराब पीकर घर के पास खड़े होकर गन्दी-गन्दी गालिया दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर उक्त लोग प्रार्थी को मारने लगे, प्रार्थी ने अपने घर में घुसकर खुद को बचाने का प्रयास किया तो उक्त दबंगों ने घर के अंदर घुसकर प्रार्थी को लात घूसों एवं मुक्को से काफी मारा पीटा है। हल्ला शोर होने पर जब मोहल्ले के लोग आने लगे तब विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
पूर्व चेयरमैन साहबे आलम के भाई शहजादे आलम की इस गुंडागर्दी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद हरकत में आई देवा थाने की पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर शहजादे आलम पुत्र इमाम अली, गफ्फार पुत्र मो0 जब्बार, महबूब आलम पुत्र इमाम अली, अख्तर अली पुत्र असगर अली समेत 4-5 अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट किये जाने के मामले में बीएनएस की धारा 3(5), 333, 115(2), 352, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
557
















