मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आज रविवार को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर मो0 शम्स तबरेज खान ने राजस्व टीम के साथ विभिन्न विद्यालयों में चल रहे पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने बदोसरांय, सिरौलीगौसपुर, मदारपुर, मीरापुर, रसूलपुर, कोटवाधाम, रानीकटरा सहित क्षेत्र के दर्जनों कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया एवं आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
वही तहसीलदार वैशाली अहलावत ने महमूदाबाद, डूंडी, करोरा, महमदपुर शहरी आदि केन्द्रों पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय ने मरकामऊ, कटका, बरदरी, मधवापुर, राजापुर आदि विद्यालयों में पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया है। एसडीएम ने बताया है कि मतदाता सूची की जांच में मृतकों के नाम पृथक करने, 18 वर्ष से ऊपर लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, महिला मतदाताओं के वोट जेंडर के अनुपात में पिंक फार्म पर बढाने आदि निर्देश बी एल ओ आदि को दिये गये हैं।