रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना रामसनेही घाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डकैती की घटना में वांछित चल रहे 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद चाकू व 165 ग्राम स्मैक तथा नकदी सहित घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण अवधेश पुत्र स्व0 जसकरन व सौरभ पुत्र रामतीरथ निवासीगण भुड़ेहरी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 15-20 दिन पूर्व थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत हाइवे पर दरियाबाद ओवरब्रिज के पास एक ट्रक चालक व उसके खलाशी से मोबाइल फोन व रूपये छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल फोन व 600/-रुपये नकद बरामद किए गए एवं अन्य 04 मोबाइल चोरी व लूट की अन्य घटनाओं से सम्बंधित हैं। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त अवधेश जेल में निरुद्ध था। दिनांक 01.08.2023 को जमानत पर आने के बाद उसके द्वारा पुनः अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा हाइवे पर रुकने वाले ट्रकों के चालकों को डरा-धमकाकर लूट व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / मन्सूफ अहमद