Search
Close this search box.

बाराबंकी : छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[smartslider3 slider=8]

बाराबंकी।

कक्षा 10 की छात्रा की गरीबी का मज़ाक बना कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले नगर क्षेत्र के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कालेज (नेबलेट) के दो टीचरों के ख़िलाफ़ नगर कोतवाली पुलिस ने घटना के 27 दिन बाद आखिरकार आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर की रहने वाली नसरीन बानो ने बताया कि उनके पति स्व. रफीउल्लाह खान की 5 साल पूर्व विदेश में मौत हो गयी थी। बच्चो की पढ़ाई के लिए शहर के नबीगंज स्थित काशीराम तालाब के पास रहती है। उसकी पुत्री सानिया बानो नगर क्षेत्र के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज (नेबलेट) में कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि स्कूल की टीचर वस्फी खातून ने कई बार बच्चो से ज्यादा पैसा लेकर कम पैसों की रसीद थमा दी। इस बात को लेकर सानिया ने जब विरोध किया तो आरोपी टीचर ने उसकी गरीबी का मज़ाक बना कर सबके सामने उसे अपमानित किया। जिससे आहत होकर बीती 4 अगस्त 2023 को सानिया ने पंखे के हुक से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और मामला सही पाए जाने पर घटना के 27 दिन बाद आरोपी शिक्षिका वस्फी खातून व कालेज के एक अन्य शिक्षक तौहीद खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

15878
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!