[smartslider3 slider=8]
बेलहरा-बाराबंकी।
नाबालिग बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज़ युवक ने बांके से सिर काट कर बहन की हत्या कर दी। हत्या के बाद बेख़ौफ़ युवक बहन के कटे हुए सिर को लेकर कोतवाली की ओर चल पड़ा। जिसने भी यह नज़ारा देखा उस पर दहशत तारी हो गयी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने रास्ते से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
फ़तेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग बालिका गांव के ही युवक चांद बाबू के साथ भाग गई थी। बालिका के पिता ने इसे लेकर फ़तेहपुर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया और बालिका को परिवार के सुपुर्द कर दिया था। शुक्रवार को दोपहर क़रीब 12:00 बजे प्रेम संबंधों को लेकर बालिका और परिवार के लोगों में कुछ नोक झोंक हो रहा था। इसी दौरान भाई रियाज़ बांका लेकर आया और उसने ज़ोरदार वार करके बालिका का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह देखकर परिवार के लोग कांप उठे। रियाज ने एक हाथ मे बांका लिया और दूसरे हाथ में बहन का कटा सिर लेकर कोतवाली के लिए चल पड़ा। रियाज़ बहन के कटे हुए सिर को लेकर बेख़ौफ़ होकर गांव से निकला और आराम से कोतवाली की ओर चल पड़ा। रियाज़ के चाचा ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी और प्रधान ने कोतवाली पुलिस को पूरी घटना बताई। जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस गांव के रास्ते मे थी कि देखा रियाज बहन का कटा हुआ सिर लेकर कोतवाली की ओर आ रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। वही भाई द्वारा बहन की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
रिपोर्ट- तौसीफ़ ख़ान
[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
89