बाराबंकी : बकरी चराने गयी दो बच्चियों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

[smartslider3 slider=8]

मसौली-बाराबंकी।

बकरी चराने गयी दो बच्चियों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य डूब रही बालिका को उसके साथ बकरी चरा रहे एक बालक ने बचा लिया। घटना की सूचना के बाद मौक़े पर पहुँचे सीओ रामनगर एव मसौली पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिजनो मे कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौली थाना अंतर्गत ग्राम नहामऊ निवासी तफ़ज़्ज़ुल की 8 वर्षीय पुत्री जैस्मिन, तजम्मुल की 12 वर्षीय पुत्री साईमा व जब्बार की 13 वर्षीय पुत्री करीना एव 8 वर्षीय चांदबाबू बकरी चराने गयी थी। दोपहर करीब 12 बजे टावर के निकट सगरा नामक तालाब के पास चारो बच्चे अपनी बकरियां चरा रहे थे। सभी 3 बच्चियां तालाब में अपने हाथ पैर धोने लगी इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वो तालाब में जा गिरी। उसे बचाने के लिए गयी दूसरी बच्चियां भी पैर फिसलने के चलते तालाब में गिर गयी। तभी मौक़े पर मौजूद चांदबाबू ने तालाब के किनारे डूब रही करीना को तो हाथ से खींच लिया लेकिन जैस्मिन और सायमा काफी गहराई में चली गयी। चांदबाबू के शोर मचाने पर तालाब के पास धान रोपाई कर रहे ग्रामीण जब तक दौड़ के आते तब तक जैस्मिन व सायमा गहरे पानी में डूब गयी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से दोनों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनो बच्चियों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान व थानाध्यक्ष मसौली अभिषेक तिवारी ने पहुंच कर शवो का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20005
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!