रामनगर-बाराबंकी।
सावनी मेले की तैयारियों को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने महादेवा स्थित आडिटोरियम में सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तैनाती स्थलों पर मुस्तैदी से तैनात रहते हुए शिवभक्तों के साथ शालीनता से पेश आने और श्रद्धालुओं को भोले से संबोधित कर उन्हें जलाभिषेक कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि यातायात व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी प्रतिबंधित मार्गों पर किसी भी वाहन को नहीं आने दे तथा पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े किए जाएं। सड़क मार्ग के इधर-उधर बैठने वाले श्रद्धालुओं को शालीनता पूर्वक मंदिर की ओर जाने के लिए कहा जाए। बुढ़वल व चौका घाट रेलवे स्टेशन तथा केसरी पुर चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर लगे सुरक्षाकर्मी आपसी तालमेल बना रखे। जिससे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या का आंकलन किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सरयू नदी में किसी को भी स्नान नही करने दिया जाए। बोहनिया व अभरण सरोवर तालाब पर बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें, सतर्कता के लिए नाव पीएसी व निजी गोताखोर लगाए गए हैं। मंदिर गर्भ ग्रह में शिफ्टवार ड्यूटी रहे जिससे श्रद्धालुओं का प्रवेश व निकासी सुचारू रूप से बनी रहे। सतर्कता टीमें संदिग्ध व्यक्तियों पर अपनी पैनी नजर रखें। कंट्रोल रूम से सभी संपर्क स्थापित करते रहे। बाराबंकी से लेकर महादेवा तक पड़ने वाले सभी मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे लगातार लाइव लोकेशन रहेगी।