बाराबंकी : सावनी मेले में आने वाले शिवभक्तों से शालीनता से पेश आये सुरक्षाकर्मी – दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

[smartslider3 slider=8]

रामनगर-बाराबंकी।

सावनी मेले की तैयारियों को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने महादेवा स्थित आडिटोरियम में सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तैनाती स्थलों पर मुस्तैदी से तैनात रहते हुए शिवभक्तों के साथ शालीनता से पेश आने और श्रद्धालुओं को भोले से संबोधित कर उन्हें जलाभिषेक कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि यातायात व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी प्रतिबंधित मार्गों पर किसी भी वाहन को नहीं आने दे तथा पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े किए जाएं। सड़क मार्ग के इधर-उधर बैठने वाले श्रद्धालुओं को शालीनता पूर्वक मंदिर की ओर जाने के लिए कहा जाए। बुढ़वल व चौका घाट रेलवे स्टेशन तथा केसरी पुर चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर लगे सुरक्षाकर्मी आपसी तालमेल बना रखे। जिससे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या का आंकलन किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सरयू नदी में किसी को भी स्नान नही करने दिया जाए। बोहनिया व अभरण सरोवर तालाब पर बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें, सतर्कता के लिए नाव पीएसी व निजी गोताखोर लगाए गए हैं। मंदिर गर्भ ग्रह में शिफ्टवार ड्यूटी रहे जिससे श्रद्धालुओं का प्रवेश व निकासी सुचारू रूप से बनी रहे। सतर्कता टीमें संदिग्ध व्यक्तियों पर अपनी पैनी नजर रखें। कंट्रोल रूम से सभी संपर्क स्थापित करते रहे। बाराबंकी से लेकर महादेवा तक पड़ने वाले सभी मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे लगातार लाइव लोकेशन रहेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे 24 घंटा निगरानी की जाएगी। अधिकतर चोरी आदि की घटना अभरण सरोवर तालाब पर होती है। वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी सतर्क रहें। कोई भी शिव भक्त ट्रैक्टर ट्राली से नहीं आए, ऐसे आने वाले शिव भक्तों को रास्ते में ही रोक कर पैदल मंदिर की ओर भेजा जाए। नवागत उपजिलाधिकारी अनुराग ने कहा कि मेले को 4 सेक्टरों में बाटा गया है। जिसमें मजिस्ट्रेट लगे हैं जो निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। क्षेत्राधिकारी हार्षित चौहान ने बताया कि मेले को 4 जोन व 9 सेक्टर में बांटा गया है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 04 उपाधीक्षक,12 थाना प्रभारी, 20 निरीक्षक, 110 उपनिरीक्षक, 07 महिला उपनिरीक्षक, 380 कांस्टेबल, 150 होमगार्ड, 90 महिला आरक्षी, 05 टी एस आई, 25 कांस्टेबल, 30 ट्रैफिक पुलिस गार्ड, 105 पीएससी जवान, 30 जल पुलिस के जवान लगाए गए हैं। इस मौके पर रामसनेहीघाट क्षेत्रधिकारी जटाशंकर मिश्र, कोतवाल सुरेश पांडेय, मेला प्रभारी चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र, खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी, प्रीती वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20065
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!