[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
कस्बा रसौली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री श्याम महोत्सव का आगाज हुआ। होली के अवसर पर श्याम महोत्सव दोनों का संगम काफी हर्षोल्लास पूर्ण रहा जिसमें फूलों की होली खेली गई। आकाश गुप्ता फतेहपुर ने श्री गणेश वंदना के साथ श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ किया वही बंकू सिस्टर गोंडा ने श्याम भक्तों को खूब नचाया और पवन मिश्रा लखनऊ की आवाज के जादू को लोगों ने पसंद किया। साहिल शर्मा चुकलाना धाम पानीपत हरियाणा के भजनों पर भक्त लोग काफी थिरके। वही कार्यक्रम में बाबा का आलोकित सिंगार निरंतर वर्षा फूलों से होली और छप्पन भोग का प्रसाद वितरण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर श्री श्याम परिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ श्री श्याम प्रेमी भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
72