Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राम बाबू द्विवेदी के नेतृत्व में कई जिलों में होंगे कार्यक्रम

[smartslider3 slider=1]

रामनगर-बाराबंकी।

लोक भारती की अवध प्रान्त की बैठक भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी के कृषि फॉर्म पर संपन्न हुई। जिसमें नदी, जल, पर्यावरण संरक्षण, गौ आधारित प्राकृतिक खेती आदि विषयों पर संगठनात्मक कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में नववर्ष प्रतिपदा 22 मार्च से अक्षय तृतीया 23 अप्रैल तक चलने वाले जल उत्सव माह, गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई से रक्षाबंधन 30 अगस्त तक चलने वाले हरियाली माह, 18 से 25 जून तक चलने वाले योग सप्ताह 14 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले प्रकृतिक कृषि दर्शन यात्रा के कार्यक्रम की प्रभावी योजना बनाई गई।

लोक भारती के संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी ने बताया की श्रीअन्न (मोटा अनाज) सहभोज, खिचड़ी सह भोज, ग्राम संस्कृति उत्सव, अन्नदाता सम्मान समारोह, विभिन नादियां तालाब कुआं के संरक्षण और पुनर्जीवन की कार्य योजना तैयार की गई। उसी में 4 अप्रैल को कोटवा धाम संरक्षण,10 अप्रैल को रामबाबू द्विवेदी के फॉर्म हाउस प्रति प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यशाला, 20 अप्रैल को बख्शी तालाब में प्रकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यशाला,16 अप्रैल को बहराइच जिले में प्रशिक्षण कार्यशाला निश्चित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोग भारती के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह एव संचालन सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर लोक भारती की सचिव भास्कर अस्थाना, एमएलसी पवन सिंह, सहसचिव आरदेश श्रीवास्तव, उपाध्याय डॉ हरीश सिंह, विनोद श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, नीरज सिंह, अशोक गुप्ता, कमलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप दीक्षित, लखीमपुर से अतुल रस्तोगी, गोंडा से गिरीश पांडे, बहराइच से अंबिका प्रसाद वर्मा, अनिरुद्ध यादव, निम्बू लाल मौर्य, शिव शंकर सिंह, रामसेवक वर्मा, मगन बिहारी पाठक, रायबरेली से शेषपाल सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, वेदरथ मिश्रा, नागेंद्र सिंह, मयंक बाजपेई, प्रेम नारायण, मोनू भास्कर, अतुल मिश्रा, देवेंद्र सिंह गोपाल, सौरभ सिंह, अरविंद सिंह सहित सभी जिलों के कार्यकर्ता उपस्थत रहे।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

5231
आपकी राय

क्या आप बाराबंकी के मौजूदा भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की कार्यशैली से संतुष्ट है?

और पढ़ें

Barabanki News: बसपा ने कृष्ण कुमार रावत को बनाया जिलाध्यक्ष (2) श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मेले में उमडा आस्था का जनसैलाब (3) एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण (04) भाकियू (टिकैत) युवा विंग का हुआ संगठन विस्तार