बाराबंकी : मेडिकल स्टोर व दुकानों का शटर तोड़ कर चोरी करने वाले 04 शातिर चोर गिरफ्तार

[smartslider3 slider=1]

बाराबंकी।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों व दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 04 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 अदद तमंचा मय 3 अदद कारतूस, 6250/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त चोरी की 02 मोटर साइकिलें बरामद करते हुए जेल रवाना किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट, सर्विलांस व थाना फतेहपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. सूरज कश्यप पुत्र रवि कश्यप निवासी ग्राम नौपुरवा थाना कैसरगंज बहराइच, हाल पता-छोटी जुगौली गोमतीनगर थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ, 2. कालीचरन उर्फ अनूप चौरसिया पुत्र स्व0 हरस्वरूप निवासी ग्राम रेठुआं छोटी बेहंदर थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, हाल पता-बतासे वाली गली आलमनगर थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ, 3. शोएब पुत्र सरवर अली निवासी रेरूवा पल्हरी थाना देवा जनपद बाराबंकी, 4. शादाब उर्फ अज्जू पुत्र मोहम्मद सईद निवासी गढ़ी छतेना माती थाना देवा जनपद बाराबंकी को फतेहपुर-महमूदाबाद रोड रेलवे क्रासिंग से रसूलपुर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी से सम्बन्धित 6250/- रूपये नकद, 03 अदद तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल-UP 32 KX 1741 स्पलेन्डर प्लस व चोरी की मोटर साइकिल UP 32 LX 7803 R15 बरामद किया गया। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-106/2023 धारा 457/380/411/414 भादवि, मु0अ0सं0-107-109/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, अयोध्या व आस पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर साइकिल से रेकी कर लूट की घटनाएं करते है। गिरोह के सदस्य चोरी की मोटर साइकिलों से मेडिकल स्टोर व दुकानों की रेकी कर चिन्हित करते है और रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर नगदी आदि सामानों की चोरी करते हैं तथा रेकी करने के बाद चोरी की मोटर साइकिलों को छुपा कर रख देते है । इसके उपरांत चोरी किये गये सामान व नकदी को आपस में बराबर- बराबर बाँट लेते है। अभियुक्तगणों द्वारा जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर, देवा, कोतवाली नगर व टिकैतनगर तथा जनपद अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में चोरी की घटनाएं कारित की गई थी। अभियुक्तगणों द्वारा बाराबंकी शहर के पल्हरी चौराहे से, दिनांक-1/2.03.2023 की रात्रि थाना फतेहपुर के ब्लाक चौराहे के निकट, थाना देवा के ग्वारी चौराहे से मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर तथा थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा व रानीकटरा स्थित दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटना कारित की गई थी। इस तरह जनपद अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत बरई खुर्द स्थित एक घर से भी चोरी की घटना कारित की गई थी।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

20297
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!