Search
Close this search box.

बाराबंकी : पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार, 02 अदद पिस्टल, 02 तमंचा, 11 अदद कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

[smartslider3 slider=1]

बाराबंकी।

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाराबंकी में घूम रहे अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 शातिर अपराधियों को स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 02 अदद पिस्टल, 02 तमंचा, 11 अदद कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद करते हुए जेल रवाना कर दिया है।

[smartslider3 slider=2]

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-08.12.2022 को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 शातिर अपराधियों 1.मुक्तादिर पुत्र मो0 समीम निवासी चंघईपुर थाना मानधाता जिला प्रतापगढ़, 2. असकार अहमद पुत्र तसव्वुर हुसैन निवासी ग्राम याहीपुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, 3. जुनैद पुत्र आजाद अली निवासी रामदेव पट्टी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, 4. मो0 परवेज पुत्र मुजम्मिल हुसैन निवासी शिवगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद पिस्टल 9 एमएम मय 05 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिंदा व 01 अदद मिस कारतूस, 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 01 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1307/2022 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

[smartslider3 slider=3]

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण साथ मिलकर हत्या, फिरौती, चोरी व लूट की घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा गुजरात प्रान्त के एक व्यापरी की हत्या करने हेतु सुपारी ली गई थी, जिसके सम्बन्ध में गुजरात पुलिस से समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्तगण के विरुद्ध जनपद प्रयागराज व प्रतापगढ़ में कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण द्वारा कुछ समय पूर्व जनपद प्रतापगढ़ में कारित की गई घटनाएं स्वीकर की गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
admin
Author: admin

15878
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!