[smartslider3 slider=1]
बाराबंकी।
बीती 30.11.2022 की रात्रि में थाना रामनगर क्षेत्र के सिरौली कला स्थित श्री राम ब्रिक फील्ड पर पड़ी डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर डकैतो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतो के कब्जे से 04 अदद तमंचा मय 06 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद मिस कारतूस, 01 अदद चाकू, 01 अदद बांका, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल, लूटे गये 03 अदद मोबाइल फोन व 3070/- रूपये बरामद करते हुए सभी को जेल रवाना कर दिया है।
[smartslider3 slider=2]
पुलिस के अनुसार दिनांक- 01.12.2022 को वादी अंकित कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी छोटकवा खेड़ा थाना बछरांवा जनपद रायबरेली, हाल पता- श्री राम ब्रिकफील्ड सिरौली कला थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ने थाना रामनगर पर सूचना दिया कि दिनांक-30.11.2022 की रात्रि में 03-04 अज्ञात बदमाश हम लोगों को लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे एवं गल्ले में रखे रूपये व मोबाइल ले लिये और जाते समय सीसीटीवी कैमरों आदि को तोड़ दिया गया। इस सूचना पर थाना रामनगर में मु0अ0सं0-755/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में घटना के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर सफल अनावरण करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु लगाया गया।
[smartslider3 slider=3]
इसी क्रम में दिनांक-07.12.2022 को डिजिटल डेटा के एनॉलसिस एवं मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त टीम द्वारा 06 शातिर डकैतों 1- आकाश कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी सिरौली कला थाना रामनगर जिला बाराबंकी (सरगना), 2- नीरज पुत्र शंकर निवासी छोटा अगानपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 3- अरविन्द पुत्र स्व0 शिव शंकर निवासी छोटा अगानपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 4- सचिन गौतम पुत्र स्व0 हनुमान निवासी ग्राम छोटा अगानपुर थाना रामनगर बाराबंकी, 5- रत्नेश कुमार उर्फ माधव निवासी ग्राम लालूपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 6- कपिल वर्मा पुत्र मदन वर्मा निवासी ग्राम सिरौली कला थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद तमन्चा .12 बोर मय 04 अदद जिन्दा व 02 अदद मिस कारतूस .12 बोर , 01 अदद तमन्चा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद नाजायज बांका, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल तथा डकैती के कुल 3070/- रुपये नकद व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 395/412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 761-764/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0-765-766/2022 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
[smartslider3 slider=4]
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्त आकाश ने बताया कि हम लोग रात्रि मे घूमफिर कर चोरी डकैती करते है उसी से मिले हुए धन से अपने व अपनी महिला मित्रों के शौक/जरुरतें पूरी करते हैं। पहले मैं अपने ही गांव के श्री राम ब्रिक फील्ड भट्ठे पर काम कर चुका हूँ तथा मुझे जानकारी थी कि भट्ठे पर सीसीटीवी कैमरे कहां–कहां पर लगे है तथा भट्ठे पर मुनीम के पास अक्सर ईटो के बिक्री का पैसा दो से तीन लाख के करीब रहता है। मैंने घटना कारित करने के दो दिन पूर्व सिरौली कला में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनायी थी। दिनांक 30.11.22 की रात्रि को मोटर साईकिलों से हम लोगों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह को गमछे से बाध कर भट्ठे पर समय करीब रात्रि 1.30 बजे जाकर भट्ठे पर सो रहे मुनीम व उसके साथियो पर सोते हुए लाठी डण्डो से मारपीट कर लहूलुहान कर दिये थे तथा लगे हुए कैमरो व कैमरे के तारो को तोडकर व एल.ई.डी. को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिये थे उसके बाद सभी को तमंचा व चाकू से डरा धमकाकर कार्यालय के मेज की दराज व अलमारी मे रखे 4600/- रुपये व तीन मोबाइल छीन कर तीनो व्यक्तियो को कमरे मे बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर भट्ठे से कुछ दूर जाकर आपस मे हम लोग पैसे का बटवारा कर लिया था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अरविन्द के विरूद्ध पूर्व में थाना जी.आर.पी. जनपद सीतापुर पर मु0अ0सं0-04/2022 धारा 379/411भादवि पंजीकृत है।
रिपोर्ट- आसिफ हुसैन
[smartslider3 slider=5]
Author: admin
50