जब जनता देती है तो छप्पर फाड़ के देती है। गुजरात विधानसभा और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ऐसा ही दर्शा रहे हैं। गुजरात में बीजेपी रेकॉर्डतोड़ जीत हासिल कर रही है। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में जनता ने रिवाज को बरकरार रखते हुए कांग्रेस को सत्ता सौंपने का आदेश बीजपी को सुना दिया है। गुजरात में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर जीतती दिख रही है। कांग्रेस अपने इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी जहां 157 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस को केवल 16 सीटें मिलती दिख रही है। हिमाचल में कांग्रेस 40 सीटों के साथ पांच साल बाद सरकार में वापसी कर रही है।
ONLINE SERVICE FLYER (1) - Made with PosterMyWall
ONLINE SERVICE FLYER - Made with PosterMyWall
गुजरात में फिर से भूपेंद्र राज
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। अल्पेश ठाकोर और हार्दिक पटेल भी चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रेकॉर्ड बनाने जा रही है। कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने राज्य में पार्टी की बुरी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ONLINE SERVICE FLYER (1) - Made with PosterMyWall
ONLINE SERVICE FLYER (1) - Made with PosterMyWall
हिमाचल में नहीं टूटा रिवाज, कांग्रेस के लिए संजीवनी
इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए संजीवनी भी मिल गया है। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में वीरभद्र सिंह का नाम और काम बोला है। उन्होंने कहा कि हमें किसी का डर नहीं है हम आराम से सरकार बनाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 7 पर जीत दर्ज कर ली है और 32 पर आगे चल रही है। बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है और 18 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय ने दो सीटों पर जीत दर्ज की जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है।
ONLINE SERVICE FLYER (1) - Made with PosterMyWall
ONLINE SERVICE FLYER - Made with PosterMyWall
गुजरात में छप्परफाड़ जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए छप्परफाड़ जीत वाले रहे हैं। पार्टी ने दो तिहाई से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य में धुआंधार प्रचार किया था। जब पीएम मोदी राज्य के सीएम थे तब भी बीजेपी इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इस जीत ने गुजरात के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
ONLINE SERVICE FLYER (1) - Made with PosterMyWall
ONLINE SERVICE FLYER - Made with PosterMyWall
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने मानी हार
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने हार मानी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वो जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं। ठाकुर इस्तीफा देंगे। ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को सत्ता मिलने वाली है। जिसे जीत मिली है उसे बधाई। कांग्रेस के महज 1 फीसदी कम वोट बीजेपी को मिले हैं। ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अब सरकार बनाने की रेस में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाए और अपना वादा निभाए।