[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
ग्राम पंचायत सफदरगंज स्थित कल्यानी नदी गौवर्धन घाट पर जिले के प्रसिद्ध पहलवान साबिर त्रिलोकपुर की देखरेख में अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयीं जिसमे हिमाचल प्रदेश के पहलवान अशोक कुमार ने दिल्ली के पहलवान रवि को पटखनी देकर खिताब जीता। वही महिला पहलवानों की कुश्ती में मेरठ की आशु पहलवान ने बनारस की रिंकी पहलवान को पटखनी दी।
[smartslider3 slider=2]
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता हमारे देश का प्राचीन खेल है तथा मिट्टी पहलवानों का आभूषण है।
वर्तमान समय मे लुप्त हो रहे ऐसे भारतीय खेल को बढ़ावा देने के लिए दंगलों का आयोजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में विलुप्त हो रहे इस प्राचीन खेल को बढ़ावा जरूरी हो गया है। गांव गलियों के इस खेल से जहाँ शरीर बलवान बनता है वही छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है।
[smartslider3 slider=3]
अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के मंजीत कुमार, राजस्थान के सोवित, मेरठ के जगदीश, सहारनपुर के मो0 अली, अयोध्या के जगदीश, इलाहाबाद के सुखवीर, शाहजहांपुर के सलीम, चित्रकूट के विजय कुमार, कानपुर के ओमवीर, बलिया के बालचंद्र, बरेली सर्वेश तिवारी, त्रिलोकपुर के साबिर पहलवान, गोरखपुर की सान्या पहलवान ने अपनी पहलवानी का जलवा दिखाया। दंगल खिताब जीतने वाले पहलवान अशोक कुमार को 11 हजार, महिला पहलवान आशु को 8 हजार एव दूसरे नम्बर पर रहने वाले पहलवानों को 31 सौ का नगद पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया। दंगल देखने के लिए आसपास की भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
Author: admin
47