बाराबंकी : सिहाली कस्बे में हर्षोल्लास से निकला मदहे सहाबा का जुलूस

बाराबंकी।

तहसील फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा सिहाली स्थित मदरसा इस्लामिया कुतुबिया से मदहे सहाबा का जुलूस बड़ी हर्षोउल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस का आगाज़ तिलावत-ए-कुरआन पाक व नात-ए-नबी से हुआ।इस दौरान मदरसा इस्लामिया कुतुबिया के प्रधानाचार्य मास्टर तुफैल अहमद ने कहा की मजहब-ए-इस्लाम में माह-ए-रबी-उल-अव्वल खुशियों भरा एक यादगार मुबारक़ महीना है। खुशियों के इस मुबारक़ महीने में अल्लाह ने अपने महबूब पैगम्बर-ए-आजम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. को दुनिया में अपना आखिरी पैगम्बर बनाकर भेजा, साथ ही मजहब-ए-इस्लाम की पाक व सबसे अफजल किताब कुरआन-ए-पाक उन्ही पर नाजिल फ़रमाई और उसी से दुनिया भर के लोगों को अच्छाई और बुराई के साथ इंसानियत व भाईचारे की पहचान हुई। जुलूस मदरसे से निकलकर गांव गलियों व चौराहे से निकलकर मदरसे में जाकर सकुशल संपन्न हुआ। जुलूस में शामिल लोग मदहे सहाबा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने हाथों में झंडा लिए खुशियों से झूम रहे थे। जुलूस में मौलाना नुरूजम्मा, हाफिज अकील, मास्टर सुहैल अहमद, मो.आलम पूर्व प्रधान (प्रतिनिधि) बहार आलम, मो.फैसल, राजू, आफताब,उनैब, हुजैफा, अंसार अली, खूबैब सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अरशद

admin
Author: admin

24212
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!