बाराबंकी : मसौली पुलिस का सराहनीय कार्य, मेले में परिजनों से बिछड़ी 04 वर्षीय बच्ची को बरामद कर परिजनों के किया हवाले

मसौली-बाराबंकी।

बारावफात मेले के दौरान माँ से बिछड़कर हाईवे पर भटक रही एक 4 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सिपुर्द कर दिया है। बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार जताया गया।थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी मोहम्मद एखलाक की चार वर्षीय पुत्री असरा अपनी माँ के साथ कस्बा शहाबपुर में चल रहे बारावफात मेला को देखने गयी थी। भीड़भाड़ में बच्ची भटक कर हाईवे पर पहुंच गयी वही पुत्री के गायब होने से परेशान एखलाक की पत्नी अपने परिजनों के साथ तलाश में जुटी रही। इसी दौरान बारावफात मेले में डयूटी पर जा रहे उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह की नज़र हाईवे पर भटक रही बच्ची पर पड़ी तो वो बच्ची को थाने ले आये। इसी दौरान बच्ची के माता पिता भी थाने पहुंच गये जिन्हें देख बच्ची ने पहचान लिया। मसौली पुलिस ने सकुशल बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

25943
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!