-0.5 C
New York
December 7, 2023
राष्ट्रीय

लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार

Spread the love

नई दिल्ली।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. 22 नवंबर, 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे, जिन्होंने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया. वे 10 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद चुने गए थे.मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को बस से गुरुग्राम से सैफई ले जाया जा रहा है. उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

राष्ट्रपति- पीएम मोदी ने जताया दुख

मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत देश के तमाम राजनेताओं, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, और अन्य प्रमुख हस्तियोंं ने दुख जताया है.

न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस

Related posts

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर भी कट सकता है चालान, देखें कितना भरना पड़ेगा जुर्माना?

admin

15 साल की किशोरी के पेट मे हो रहा था दर्द, डॉक्टर ने जांच की तो रह गए सभी दंग

admin

नकली दवाओं को लेकर देशभर में अलर्ट जारी ! करोड़ों की नकली दवाएं बरामद, ब्रांडेड नाम कर रहे थे यूज…

admin

Leave a Comment