Search
Close this search box.

बाराबंकी : फर्ज़ी मार्कशीट मामले में कोटेदार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

निंदूरा-बाराबंकी।

जन्म तिथि बदल कर दो बार हाईस्कूल पास करने वाले कोटेदार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक मार्कशीट से सरकारी राशन की दुकान तो दूसरी मार्कशीट पर एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। पुलिस ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था।कुर्सी थाना क्षेत्र के मुनीमपुर बरतरा ग्राम प्रधान सुमन यादव ने उच्च अधिकारियों को दिए पत्र में आरोप लगाया था, कि गांव के ही रामसनेही यादव पुत्र रमेश चन्द्र ने जन्म तिथि बदल कर दो बार हाईस्कूल की परीक्षा दी है। जिसमें एक मार्कशीट से सरकारी राशन की दुकान तो दूसरी मार्कशीट पर लखनऊ में एक कंपनी में नौकरी कर रहा है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर कुर्सी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित रामसनेही यादव को गिरफ्तार कर लिया। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि फर्जी मार्कशीट के मामले में आरोपित रामसनेही यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मुनीपुर बरतरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट- शादाब

admin
Author: admin

18729
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!