Search
Close this search box.

बाराबंकी : BDO संस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ब्लाक दिवस

मसौली-बाराबंकी।

खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित ब्लाक दिवस में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये 4 फरियादियों ने विधवा एव परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।ग्राम पंचायत मसौली निवासिनी महरुल निशा पत्नी गुलाम जिलानी ने विधवा पेंशन की मांग की। शोभनपुरवा मजरे मॅढिया निवासी रामसिंह , सादा मऊ निवासी हंसराज पुत्र कालीदीन, करन्द निवासी जयपाल पुत्र कालिका प्रसाद ने परिवार रजिस्टर की नकल का आवेदन किया। खण्ड विकास अधिकारी ने शिकायती पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर अवर अभियंता आर ई इस अनिल कुमार सिंह, जेई एमआई आर के प्रकाश, एडीओ पंचायत जानकीराम, सीडीपीओ सुलेखा यादव, एडीओ एजी देवेंद्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण ज्योति यादव, सचिव महेश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार यादव, विकास पांडेय, मो0 आकिब जमाल, आशीष वर्मा, बीना चतुर्वेदी, वीपीएम जितेंद्र पटेल, उर्दू अनुवादक शरीफ अहमद, वरिष्ठ अनिल दुबे, राकेश श्रीवास्तव सहित समस्त ब्लाककर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

18695
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!