Search
Close this search box.

बाराबंकी : तहसीलदार द्वारा खेद जताने के बाद समाप्त हुआ अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन

फतेहपुर-बाराबंकी।

तहसीलदार पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के बाद तहसील फतेहपुर में कल से चल रहा अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन आज उपजिलाधिकारी, सीओ फ़तेहपुर से वार्ता व तहसीलदार द्वारा खेद जताने के बाद समाप्त हो गया।विदित हो कि परसो शाम को करीब 6 बजे कनिष्ठ अधिवक्ता नियाज़ वारिस व संतोष कुमार वर्मा किसी कार्य से तहसीलदार फ़तेहपुर राहुल सिंह से मिलने उनके चेम्बर गए थे। अधिवक्ताओ का ये आरोप था कि तहसीलदार ने बेइज़्ज़ती कर भगा दिया। जिस कारण कल दिन भर तहसील परिसर में नारेबाज़ी चलती रही। आज सुबह से ही अधिवक्ता गण लामबंद हो गए और उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाज़ी शुरू कर दी।मामले को तूल पकड़ता देख उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर डॉ सचिन कुमार वर्मा ने अधिवक्ताओ से वार्ता कि परन्तु बात नहीं बनी अधिवक्ता माफ़ी मांगने पर अड़े रहे। सीओ फतेहपुर योगेंद्र कुमार सिंह, कोतवाल फ़तेहपुर अनिल कुमार पाण्डेय से वार्ता के बाद तहसीलदार राहुल सिंह ने अधिवक्ताओं से वार्ता की उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ जाने के लिए कहा था अगर इनको ये बात बुरी लगी हो तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूँ। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।वार्ता में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, महामंत्री राम लाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, योगेंद्र सिंह बल्लू, हरनान सिंह वर्मा, यादवेन्द्र सिंह यादव, श्रवण कुमार वर्मा, के के मिश्रा रानू, टी पी मिश्रा, राजीव नयन तिवारी, अलिउद्दीन शेख, हरीश मौर्या, विष्णु कुमार मौर्या, अनीस अहमद, शशेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पटेल सहित तहसील के सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रिज़वान अहमद

admin
Author: admin

18729
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!