Search
Close this search box.

बाराबंकी : पीएम मोदी के जन्म दिन पर जुटे मंत्री, नेता व कार्यकर्ता, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बाराबंकी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत तहसील नवाबगंज में लाभार्थी वितरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस अवसर पर सतीश चन्द्र शर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे गरीब कल्याण कार्यक्रमो को सभी अधिकारी जन-जन तक पहॅचाये।लाभार्थी वितरण कार्यक्रम में राशन कार्ड वितरण, दैवीय आपदा आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थी, कृषक दुर्घटना कल्याण, मा0 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ के लाभार्थी, जिला मुख्यालय पर आवास, चाभी आंवटन, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी, कन्या विवाह योजना के लाभार्थी, दिव्यांग लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी आदि विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इसके साथ ही जनपद बाराबंकी के नगर पालिका परिषद सभागार में नरेंद्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस विशेष प्रदर्शनी मे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय एवं उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का चित्रण किया गया।उद्घाटन के अवसर पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष, विधान सभा सदस्य अंगद सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अमिर खान, मो. मसीद सहित पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद

admin
Author: admin

18695
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!