बाराबंकी-यूपी।
पवित्र माह रमजान के उनतीस रोज़ो के पश्चात रविवार को चांद का दीदार होने के बाद आज सोमवार को पूरे जनपद में ईद-उल-फित्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों व ईदगाहों में लोगो ने बड़ी तादाद में ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। इस मौक़े पर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई।
ईद की ख़ुशी में क्षेत्र की सभी ईदगाहों पर मेले जैसा माहौल रहा। लोगो ने ईद की दो रकात नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। पर्व पर सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को मुबारकबाद दी। कस्बा बड़ागाँव ने स्थित ईदगाह में मौलाना सगीर अहमद ने ईद उल फ़ित्र की नमाज अदा करायी तथा कौमी एकता एवं खुशहाली के लिए दुआये मांगी।इसी क्रम में कस्बा मसौली में हजरत गुलजार शाह वास्ती, कस्बा शहाबपुर मे मौलाना इमरान नदवी, सुरसंडा मौलबी समीनुद्दीन हशमती, कस्बा बांसा हफीज गुलाम मुस्तफा, कस्बा सआदतगंज में हाफ़िज़ सिराजुद्दीन, कस्बा रामपुर कटरा में मौलाना अरकम, सैदनपुर में पेश इमाम मसीउद्दीन, दादरा में पेश इमाम नूर मोहम्मद ने ईद की नमाज़ पढ़ाई। इसी तरह रसौली, जकरिया, उधौली की ईदगाहो में भी ईद की नमाज अदा की गयी तथा इमाम द्वारा खुतबा करने के बाद अल्लाह से दुआये मांगी गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
227