हैदरगढ़-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले में बच्चे को पीटने से मना करने पर सरकारी स्कूल का शिक्षक आपे से बाहर होकर गाली गलौच करने लगा। बच्चे के भाई ने जब इसका विरोध जताया तो शिक्षक ने चाकू लेकर उसके ऊपर हमला कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत करी लेकिन चाकूबाज़ शिक्षक पर कार्रवाई के बदले पुलिस ने सुलह समझौता कराकर मामले को रफादफा कर दिया। इस घटना का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा का है। जहां पर तैनात इस चाकूबाज़ शिक्षक ने एक बच्चे की निर्मलता से पिटाई कर डाली। शनिवार को बच्चे के भाई ने जब विद्यालय पहुंचकर पिटाई का विरोध जताया तो शिक्षक आपे से बाहर होकर विद्यालय के बच्चो के सामने ही गाली गलौच करने लगा। युवक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर युवक पर हमला कर दिया। ये तो गनीमत रहा कि मौक़े पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर युवक की जान बचा ली, वरना कोई अनहोनी घटना घट सकती थी।
देखे वायरल वीडियो
सुबेहा पुलिस की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर पीड़ित युवक ने सुबेहा पुलिस से मामले की शिकायत भी की। जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची तो ज़रूर लेकिन शिक्षा के मंदिर में अवैध चाक़ू लेकर घूमने वाले दबंग शिक्षक पर कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी और दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामला रफादफा करवा दिया। घटना के वायरल वीडियो के साथ साथ सुबेहा पुलिस की कार्यशैली भी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,610