बाराबंकी।
जनपद न्यायालय में आगामी 14 दिसम्बर 2024 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में आज बुधवार को प्रशासनिक भवन में जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गई। जिसमे रमेश चन्द्र प्रथम पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सत्य देव गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय समेत जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस बैठक में जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने लोक अदालत में चिन्हित वादों का अवलोकन करते हुए समस्त न्यायाधीशगणों को निर्देशित किया, कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटीशन, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, फौजदारी के कम्पाउन्डेबल वाद, एन0आई0 एक्ट, विद्युत अधिनियम, बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, आर्बीटेशन वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक वादों तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं, उन वादों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित कर निस्तारण किया जाए। उन्होंने चिन्हित वादों को एन0जे0डी0जी0 पोर्टल पर अपलोड किये जाने के भी निर्देश दिये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने बताया कि इस लोक अदालत की सफलता के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया गया है। प्रत्येक स्तर पर विस्तृत रूप रेखा तैयार कर उनका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। बैठक में आनन्द कुमार प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, राजेश पति त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, अनिल कुमार शुक्ल द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत समेत अपर जनपद न्यायाधीश संवर्ग एवं सिविल जज संवर्ग के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
52