Barabanki: ड्रग तस्करी के मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो बीट सिपाहियो पर एसपी ने गिराई गाज, किया निलंबित, कोतवाल के ख़िलाफ़ भी बैठाई विभागीय जांच

 

बाराबंकी।
रामसनेहीघाट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ तस्करी के काले कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो बीट सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर बाराबंकी के कड़क मिज़ाज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी पर गाज गिराते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही बैठाई गयी है। 

यह भी पढ़े :  Barabanki: आधी रात को दरवाज़े पर मुर्गे के नाखून डालकर जादू-टोना करता था पति, विरोध करने पर दे दिया तीन तलाक़, दो महीने से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

आपको बता दें कि एसपी दिनेश कुमार सिंह की पहल पर आसपास हो रही आपराधिक व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए आम जनता के लिए शुरू किए गए व्हाट्सएप नम्बर पर मिली जानकारी के आधार पर जिले की स्वाट, सर्विलांस और रामसनेहीघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने आज बुधवार को रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोटवा सड़क से 06 अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 60 लाख रुपए कीमत की 600 ग्राम अवैध स्मैक और 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किये गए थे।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झांसी की रानी बनकर नाक की कील चुराने वाले चोर पर टूट पड़ी महिला, सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा..देखे वीडियो

पकड़े गए तस्करो से हुई पूछताछ में पता लगा कि वो बाराबंकी के आसपास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने के साथ साथ हाइवे किनारे के ढाबों पर भी मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे। इसके अलावा घर से भी पुड़िया की बिक्री की जाती थी। नशे के इस काले कारोबार में उपरोक्त सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर कड़क मिज़ाज पुलिस कप्तान ने कार्रवाई का चाबुक चलाते हुए चौकी प्रभारी हथौंधा उप निरीक्षक शशिकान्त सिंह, बीट सिपाही भूपेंद्र सिंह व शुभम शर्मा को निलंबित कर दिया है। वही रामसनेहीघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी के खिलाफ भी विभागीय जांच बैठाई गयी है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: व्हाट्सएप बना नशे के कारोबारियों का काल, मुखबिरी के बाद दबोचे गए 06 शातिर तस्कर, 60 लाख की अवैध स्मैक व 23 लाख 72 हज़ार रुपए बरामद, चौकी इंचार्ज पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!