बाराबंकी।
शिक्षा के मंदिर में चाकू लेकर गुंडई करना सहायक अध्यापक को भारी पड़ गया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर की गई कार्रवाई के बाद मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष कुमार देव पांडेय ने चाकूबाज़ सहायक अध्यापक को निलंबित कर सिद्धौर ब्लाक से संबद्ध कर दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: मदद के बहाने ATM कार्ड बदलकर जालसाज़ ने खाते से उड़ा दिए 47 हज़ार, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुँआ का है। जहां पर तैनात सहायक अध्यापक अजय शर्मा ने कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रा महविश की निर्ममतापूर्वक पिटाई की थी। बीते शनिवार को छात्रा का भाई महताब पुत्र शकील निवासी पूरे दुर्जन शिकायत लेकर विद्यालय आया तो शिक्षक अजय शर्मा गाली गलौच करने लगा। जिसके विरोध पर शिक्षक अजय शर्मा आपे से बाहर हो गया और चाकू लेकर महताब पर हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस मामले को बाराबंकी एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद सुबेहा पुलिस ने जहां सुसगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी। वही खबर का संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बीईओ हैदरगढ़ को मामले की जांच सौंपी थी। बीईओ की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए ब्लॉक हैदरगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुँआ में तैनात सहायक अध्यापक अजय शर्मा को निलंबित कर सिद्धौर ब्लाक से संबद्ध कर दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
308