Barabanki: बस चेकिंग के दौरान हार्टअटैक पड़ने से संविदा परिचालक की मौत, परिजनों ने टीआई पर धमकाने का लगाया आरोप

 

बाराबंकी।
चेकिंग के दौरान बस में बिना टिकट यात्री मिलने पर टीआई ने संविदा परिचालक को बुरी तरह डांट फटकार लगाते हुए उसका बैग और टिकट मशीन कब्ज़े में ले लिया। जिसके चलते दहशत के मारे संविदा परिचालक को हार्टअटैक पड़ गया। आनन फानन में उसे ज़िला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की ख़बर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki:  खेतो में धान-गेंहू के साथ मछलियां उगाकर मालामाल होंगे ज़िले के किसान, राजस्व व मत्स्य विभाग ने खोजी स्पेस टेक्नोलॉजी, वैज्ञानिक भी हैरान

जानकारी के मुताबिक रोड़वेज के संविदा परिचालक सुरेशचंद्र सैनी (58) पुत्र इंद्रेश सैनी निवासी ग्राम जेवरी मसौली मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे पुराने बस स्टॉप से अनुबंधित बस संख्या यूपी 41 एटी 2760 लेकर टिकैतनगर जा रहे थे। शहाबपुर टोल प्लाजा के पास टीआई अशरफ अली द्वारा बस चेकिंग करने पर एक यात्री का टिकट नही बना पाया गया। मृतक परिचालक के परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर टीआई ने उन्हें बुरी तरह डाटा और उनका बैग के टिकट मशीन भी ले लिया। जिससे दहशत के चलते उनकी तबियत बिगड़ने लगी।
फ़ाइल फ़ोटो : मृतक सुरेशचंद्र सैनी

यह भी पढ़े :  Barabanki: छेड़छाड़ के मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों ने वादिनी के अपहरण का किया प्रयास, थाने पर नही हुई सुनवाई, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मौत हार्टअटैक आने से परिचालक की मौत हुई है। वही इस घटना के बाद 11 बजे तक रोडवेज का कोई अधिकारी मौक़े पर नही पहुंचा जिसको लेकर मर्चरी पर मौजूद अन्य परिचालकों में काफी आक्रोश दिखाई दिया।
फ़ोटो : मर्चरी के बाहर रोते बिलखते परिजन
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: मेले में चंदा वसूली को लेकर दो पक्षों में चले सरिया व धारदार हथियार, दो युवक घायल

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!