Barabanki: मेले में चंदा वसूली को लेकर दो पक्षों में चले सरिया व धारदार हथियार, दो युवक घायल

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में सती माता मंदिर परिसर पर आयोजित मेले का चंदा वसूली को लेकर रविवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी। घटना के बाद एक पक्ष ने दौड़ा दौड़ा कर पीटने व चाकू से हमला करने का आरोप लगाया वही दूसरे पक्ष की तरफ से बांका व सरिया से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों से मिली शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मेले में शोहदेबाज़ी के चक्कर में मारपीट हुई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: गोली मारकर 02 गौ तस्करो को पुलिस ने किया लंगड़ा, 05 साथियों को भी किया गिरफ्तार

असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव स्थित सती माता मंदिर परिसर पर रविवार देर शाम पौराणिक मेला में गांव निवासी चंद्र कुमार मिश्र पुत्र दुर्गेश मिश्र शामिल था। उसके मुताबिक मेले के चंदे को लेकर विकास पुत्र सदाशिव पांडेय विवाद करने लगा। विरोध पर उसने अपने भाई विनय, सूर्य प्रकाश व परिवार के ही कृपाशंकर पांडेय, रिंकू पांडेय, अभय पांडेय उर्फ दुर्गा समेत त्रिजुगी नारायण शुक्ल व अर्पित तिवारी के साथ पीटना शुरू कर दिया। बचाव में पहुंचे भाई राहुल मिश्र व भतीजे शुभम को भी उक्त लोगों ने मेला परिसर में भीड़ सामने दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया। आरोप है कि राहुल मिश्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: छोला छाप डॉक्टर की दवा खाकर बिगड़ी मासूम बच्ची की हालत, हुई मौत, परिवार में कोहराम

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
उधर, दूसरे पक्ष के दलित युवक रवि रावत पुत्र राम कैलाश ने शिकायत करते हुए बताया है कि चंदे की बात पर ही राहुल, सोनू, हरिओम, बुद्धू व अमन ने बांका व सरिया से जानलेवा हमला कर उसे घायल किया है। इंस्पेक्टर जेपी सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से मारपीट की शिकायत मिली है। दोनों पक्ष के लोग घायल है। उनका सीएचसी सिद्धौर में उपचार कराया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मेले में शोहदेबाजी को लेकर मारपीट हुई है‌‌।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल, ज़मीन पर बैठ कर सुनी विकलांग महिला की समस्या, तत्काल करा दिया समाधान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!