Barabanki: तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल, ज़मीन पर बैठ कर सुनी विकलांग महिला की समस्या, तत्काल करा दिया समाधान

 

रामनगर-बाराबंकी। 
रामनगर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह की मानवता को देखकर वहां उपस्थित लोग दंग रह गए। तहसीलदा ने ज़मीन पर बैठ कर राशन कार्ड से संबंधित शिकायत लेकर पहुंची विकलांग महिला की न सिर्फ समस्या सुनी बल्कि मौक़े पर ही समस्या का समाधान भी कराया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: लव जिहाद करके हिंदू युवती को भगा ले गया मुस्लिम युवक, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम भिठौरा निवासिनी विकलांग महिला किरन देवी राशन कार्ड से संबंधित शिकायत लेकर आई थी। उसका कहना था कि राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के लिए पिछले एक वर्ष से लगातार सप्लाई ऑफिस के चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक राशन कार्ड में यूनिट नहीं जोडे गये है।
विकलांग महिला को देख तहसील दिवस में मौजूद तहसीलदार भूपेद्र विक्रम सिंह अपनी सीट से उठ खड़े हुए और महिला के साथ जमीन पर बैठकर उसका आवेदन पत्र लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर को तुरंत समस्या के समाधान हेतु आदेशित किया। जिस पर सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि इनके राशन कार्ड पर यूनिट चढ़ गए हैं और उन्होंने तुरंत चढ़ी हुई लिस्ट को किरन देवी को उपलब्ध कराते हुए कहा कि अगले माह से आपको राशन उपलब्ध हो जाएगा। जिस पर उक्त विकलांग महिला ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!