मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर मे एक 28 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद बताया गया हैं। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाराबंकी ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हाहाकार मच गया जब 28 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र रामकेवल का शव उसी के घर के अंदर साडी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट मे पत्नी व ससुराल वालो पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार मृतक सतीश की ससुराल सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना की है। जिसके 7 वर्षीय व 2 वर्षीय दो पुत्र है। मृतक गुजरात में किसी केमिकल कम्पनी मे करता था। एक माह पूर्व घर वापस आने पर पत्नी रेखा एवं मृतक के बींच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी बच्चो को लेकर मायके चली गयी थी। चार पांच दिन पूर्व मृतक ससुराल गया था। जहां पर ससुराल वालो ने बड़ी उपेक्षा की थी। जिससे सतीश बड़े ही टेंशन मे चल रहा था।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
981
















