Barabanki: ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के बैनर तलें सैकड़ो गरीब परिवारो को बांटे गए कम्बल

 

टिकैतनगर-बाराबंकी।
मवई विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के बैनर तलें आज बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन पीस कान्वेंट स्कूल के मैदान में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना इस्तिफ़ाउल हसन व मौलाना मोहम्मद अली मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Barabanki: आधी रात को दरवाज़े पर मुर्गे के नाखून डालकर जादू-टोना करता था पति, विरोध करने पर दे दिया तीन तलाक़, दो महीने से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों गरीब परिवार के लोगों को कम्बल वितरण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मौलाना इस्तिफ़ाउल हसन ने बताया कि आज कुछ लोग मुल्क का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे है। मानव जीवन यह नहीं है कि धर्म मजहब के नाम पर हम एक दूसरे से लड़ते रहे। देश दुनियां में कुछ लोग ऐसे है जो लोगों को जाति और मजहब के नाम पर लड़ा रहे है। यह हमे और आपको समझना होगा और हिन्दू मुसलमानो को एक दूसरे के साथ भाईचारा बना कर रखना होगा।

इसी कड़ी में राजेश शर्मा सभासद टिकैतनगर ने बताया कि आज के समय में आपसी भाईचारा बनाए रखना बहुत बड़ी बात है। इस एनजीओ के द्वारा जो ज़रूरतमंद लोगो को ब्लड डोनेट, गरीब लोगो का इलाज व गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं वो बहुत ही सराहनीय है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झांसी की रानी बनकर नाक की कील चुराने वाले चोर पर टूट पड़ी महिला, सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा..देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
इस अवसर पर आयोजक ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम मोहम्मद आसिम नदवी, अयोध्या कोऑर्डिनेटर मोहम्मद जुनेद, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल टिकैतनगर के अध्यक्ष सूरज शाह, मोहम्मद शमीम, आफताब खान, डॉ अनवर हुसैन खान, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शमीम खान, थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: व्हाट्सएप बना नशे के कारोबारियों का काल, मुखबिरी के बाद दबोचे गए 06 शातिर तस्कर, 60 लाख की अवैध स्मैक व 23 लाख 72 हज़ार रुपए बरामद, चौकी इंचार्ज पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!