सिद्धौर-बाराबंकी।
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना को ही मज़ाक बना दिया है। कही भाई बहन की शादी तो कही बिना दूल्हों के ही दुल्हनों की शादी जैसे हैरान करने वाले मामले सामने आने के बाद भी अधिकारी इस योजना के प्रति गंभीर नही दिख रहे। सामुहिक विवाह में गड़बड़ झाले का ताजा मामला बाराबंकी से सामने आया है जहां सामुहिक विवाह योजना में एक कथित किशोरी की शादी कराई जा रही थी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि किशोरी मंडप में पहुंचने से पहले ही थाने पहुंच गई।
यह भी पढ़े : बाराबंकी: दबंगों ने महिलाओं पर चलाए लाठी डंडे व ईट गुम्में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ..देखे वीडियो
आपको बताते चले कि बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बेहटा स्थित टीकाराम मंदिर परिसर में बीती 16 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कोठी थाना क्षेत्र के सराय पुरखू गांव निवासी एक कथित किशोरी की शादी भी प्रस्तावित थी।किशोरी के परिजन उसका सोलह श्रृंगार कर कार्यक्रम स्थल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे। इसी बीच उसके भाई ने चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन पर नाबालिग बहन की शादी कराए जाने की सूचना दे दी। भाई की सूचना पर पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम मां और बेटी दोनों को थाने ले आई। मामला एसडीएम तक पहुंचा तो कथित किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। जहां से मामले की जांच पूरी होने तक किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।
यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। बाराबंकी की समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने फ़ज़ीहत से बचने के लिए जांच कराने का रटा रटाया जुमला भी बोल दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अहम बात यह है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शादी करने के लिए आयोजन से करीब तीन माह पहले दूल्हा और दुल्हन के फोटो व अन्य दस्तावेज लगाकर आवेदन किया जाता है। दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद ही समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक वैवाहिक समारोह में शादी की अनुमति दी जाती है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक किशोरी को शादी की अनुमति कैसे दे दी गई इस सवाल का जवाब तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: NHAI की लापरवाही से लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, घंटो जाम में रेंगती रहे वाहन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
597