Barabanki: NHAI की लापरवाही से लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, घंटो जाम में रेंगती रहे वाहन

 

बाराबंकी।  
बाराबंकी की नगर कोतवाली अंतर्गत मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के निकट लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान निजी वाहनों समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों में बैठे यात्री परेशान दिखाई दिए। करीब 10 किलोमीटर लम्बे जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। देर शाम जाकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया जा सका।

यह भी पढ़े :  तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौक़े पर दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

जानकारी के अनुसार अयोध्या लखनऊ हाइवे पर बाराबंकी की नगर कोतवाली अंतर्गत मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते रविवार दोपहर बाद हाइवे की दोनों पटरियों पर भीषण जाम लग गया। जनपद लखनऊ की सीमा में आने वाली इन्दिरा नहर पुल से लेकर कुरौली के आगे तक लगभग 10 किलोमीटर लंबे भयंकर जाम के चलते हाइवे पर वाहन रेंगते नज़र आये और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े :  बाराबंकी: दबंगों ने महिलाओं पर चलाए लाठी डंडे व ईट गुम्में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ..देखे वीडियो

इस दौरान कई एंबुलेंस सहित निजी वाहनों से जा रहे तमाम मरीज भी जाम में फंसे दिखाई दिए।एनएचएआई के अधिकारियो और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के पास जाम खुलवाने के कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं नज़र आए। यातायात प्रभारी राम रतन यादव कोतवाली पुलिस के साथ स्थानीय निवासियों और जाम में फंसे लोगों की मदद से जाम खुलवाने के प्रयास करते रहे। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम हाइवे पर यातायात बहाल हो सका।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: विवाद शांत कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!