रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा महफूज गांव में ज़मीन पर कब्ज़ेदारी के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट व पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े : विवाद शांत कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार तहसील रामसनेहीघाट की टिकैतनगर कोतवाली अंतर्गत चिर्रा महफूज गांव निवासी असगर पुत्र अहमद का गांव के ही अजीज पुत्र शमशाद बेग से आबादी की भूमि पर कब्ज़ेदारी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मामले को लेकर असगर ने न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कोर्ट नम्बर 19 बाराबंकी में वाद भी दाखिल कर रखा है जो कि विचाराधीन है। इसके बावजूद अजीज पक्ष द्वारा जबरन ज़मीन कब्ज़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अजीज पक्ष द्वारा दंबगई के बल पर जबरन विवादित ज़मीन पर निर्माण कराया जा रहा था। असगर की पत्नी नसरीन ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया। लेकिन पुलिस के जाते ही अज़ीज़ पक्ष पुनः दीवार खड़ी करने लगा। असगर पक्ष की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो लाठी डंडों से लैस विपक्षी गाली गलौच करते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईट गुम्में भी चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
देखे वायरल वीडियो
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
699