ज़ैदपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के ज़ैदपुर थाना अंतर्गत ज़ैदपुर बायपास पर तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वही ट्रेलर को कब्ज़े में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े : बाराबंकी: दबंगों ने महिलाओं पर चलाए लाठी डंडे व ईट गुम्में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ..देखे वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ैदपुर थाना अंतर्गत कारीदीन पुरवा गांव निवासी हरिप्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश लखनऊ में रहकर वही प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार को ओमप्रकाश परिजनों से मिलने गांव आया था। रविवार की शाम करीब चार बजे वापस लखनऊ जाते समय ज़ैदपुर बायपास पर तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ट्रक ने ओमप्रकाश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से असंतुलित होकर ओमप्रकाश बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और ट्रेलर के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
यह भी पढ़े : विवाद शांत कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर को मौक़े पर ही छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची ज़ैदपुर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचित किया। मौक़े पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले ट्रेलर ट्रक को कब्ज़े में लेकर पुलिस थाने ले आयी है और विधिक कार्रवाई कर रही है। वही जवान पुत्र की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : रविवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक बाराबंकी के इन-इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
659
















