बाराबंकी।
“कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों” मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए बाराबंकी के लाल बृजेश कुमार ने अपनी जी तोड़ मेहनत और लगन के बलबूते असंभव को संभव बनाते हुए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा कर जनपद का नाम रोशन कर दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: सचिवालय में नौकरी व पीएम आवास के नाम पर लाखो की ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी ज़िले की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कटका निवासी 24 वर्षीय बृजेश कुमार ने एक मिनट में 134 पुशअप लगा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बृजेश के इस कारनामे के लाइव टेलीकास्ट के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक मिनट में सबसे ज्यादा 134 पुशअप लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है। मेल के माध्यम से इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड की तरफ से इसकी सूचना दी गई। बाद में जब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिला तो बृजेश की खुशी का ठिकाना नही रहा।
देखे वीडियो
आपको बताते चलें कि बाराबंकी जनपद का मान बढ़ाने वाले बृजेश एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता विनय प्रसाद एक छोटे काश्तकार है। बावजूद इसके बेटे की लगन देखकर उसे आगे बढाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। बृजेश कुमार ने बताया कि, यह कीर्तिमान बनाने के लिए वो पिछले चार साल से पसीना बहा रहे थे। अपनी दिनचर्या में से समय निकाल कर वो रोजाना सुबह शाम आधे से लेकर एक घंटे तक पुशअप लगाने का अभ्यास करते थे। बृजेश ने बताया कि सफलता के पीछे पिता और परिवार के साथ ही फिटनेस ट्रेनर असद साजिद का भी विशेष योगदान रहा। बृजेश की इस सफलता से सिरौलीगौसपुर क्षेत्र वासियों में ही नही बल्कि ज़िले में भी खुशी का माहौल है।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,295
















